अन्य

कोविड-19 ब्रेकिंग–: राज्य में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना आज 272 संक्रमित व्यक्तियों के मिलने से आंकड़ा हुआ 5717,

कोरोनावायरस के संक्रमण के तेजी से फैलना अब चिंता का सबब बनता जा रहा है उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में जिस तेजी से इस संक्रमण ने पैर फैलाए हैं उससे लोग अभी भी सचेत नहीं हो पा रहे हैं केंद्र राज्य व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जा रही गाइडलाइंस के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना घातक बनता जा रहा है इसी का नतीजा है कि अकेले आज शुक्रवार को 272 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 5 717 तक पहुंच गया है अकेले उद्यम सिंह नगर में 90 नए मामले मिलने एवं इसके साथ नैनीताल जनपद में 77 नए संक्रमित व्यक्ति मिलने से स्थिति और बिगड़ रही है इसके अलावा देहरादून से 30हरिद्वार से 29 मामले है जबकि उत्तरकाशी से 1अल्मोड़ा से 31 मामले तथा चंपावत से 11पिथौरागढ़ से 2 मामले संक्रमित मरीजों के आए हैं

वही मरीजों की स्वास्थ्य लाभ की बात करें तो आज 42 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं, राज्य में अब तक 3441 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं वर्तमान में 2176 मामले एक्टिव हैं।जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। राज्य में आज कोरोना का रिकवरी रेट 60.19 प्रतिशत है।

To Top