अन्य

कोविड-19 ब्रेकिंग–: उत्तराखंड में आज लगा संक्रमित व्यक्तियों का सैकड़ा।

देहरादून

देहरादून
राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयास भी कोरोना संक्रमण को रोक नहीं पा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार रखी जारी पैनी नजर से स्थिति को काफी हद तक कंट्रोल क्या हुआ है।

आज देहरादून से 33, हरिद्वार से एक, पौड़ी गढ़वाल से दो, टिहरी गढ़वाल से 24, उत्तरकाशी से 12, रुद्रप्रयाग से 4, चमोली से सात, और उधम सिंह नगर से 12, और अल्मोड़ा से 6 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब इस संक्रमण से संख्या2278 हो गई है।आज राज्य में 101 नए मामले सामने आये है। मेडिकल टीम की मेहनत का ही नतीजा है अब तक1433 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

Ad
To Top