देहरादून
वैश्विक महामारी कोविड-19 मैं आज फिर 300 से अधिक मरीज मिलने के साथ राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 11615 हो गया है
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 313 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 73, हरिद्वार से 122 , नैनीताल जिले से 54 , उधम सिंह नगर से 24 ,टिहरी से 23 ,पौडी से 01 बागेश्वर से 02 ,अल्मोड़ा से 01 ,बागेश्वर से 02 ,चमोली से 01 ,चंपावत से 05 , पिथौरागढ़ से 02 , उत्तरकाशी से 06 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 488 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 221085 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 13840 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।