उत्तराखण्ड

कोविड-19 ब्रेकिंग–: आज भी आंकड़ा पहुंचा 4 सौ से पार, हरिद्वार में मिले सबसे अधिक केस।

देहरादून
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के मरीजों का सिलसिला तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है आज मिले 485 नए केसों के साथ उत्तराखंड में यह आंकड़ा बढ़कर 16014 हो गया है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार टिहरी जिले में 38 उधम सिंह नगर में 90 उत्तरकाशी में 40 देहरादून में 120 हरिद्वार में 126 नैनीताल में 39 पौड़ी में 10 रुद्रप्रयाग में 10 चंपावत में 6 पॉजिटिव केस मिले है।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड) फिर सड़क हादसा. कार पेड़ से टकराई.मां-बेटे की मौत।


जारी बुलेटिन के अनुसार अभी तक 4545 एक्टिव केस है जबकि 213 लोगों की मृत्यु कोविड के चलते हुई है।

Ad
To Top