आज राज्यभर में कोरोना के 230 नए मामले आज आये। राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 9632 हो गयी। अब टोटल एक्टिव केस 3334 हो गये हैं। हरिद्वार में 127, देहरादून में 34 मामले आये।जिस तेजी के साथ कोरोनावायरस के मरीज मिल रहे हैं यह एक चिंता का विषय बनता जा रहा है।
प्रदेश में आज 230 नए मामले रिकार्ड किए गए हैं। अब कुल संख्या 9632 हो गई है। स्वास्थ्य समाचार के अनुसार प्रदेश में अब कुल एक्टिस केस 3334 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। आज 171 मरीज ठीक होकर घर लौटे। अब तक 6134 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज चमोली जिले में एक, चम्पावत में सात, देहरादून में 34, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 16, पौड़ी गढ़वाल में तीन, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी गढ़वाल में 11, ऊधमसिंह नगर में 19 व उत्तरकाशी में चार नए मामले पाए गए हैं।
उधर चमोली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए है। इनमें से 1 व्यक्ति तमिलनाडु तथा 1 व्यक्ति अमृत शहर से यहाॅ पहुॅचे। दोनों व्यक्ति क्वारेंटीन में रह रहे थे। रविवार को इन दोनों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में शिफ्ट किया गया। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 120 हो गई है। हालांकि इसमे से 88 लोग स्वस्थ भी हो चुके है। जिले में अभी 32 केस एक्टिव है। जिसमें 13 आर्मी एवं आईटीबीपी के जवान भी शामिल है।