सरकार की लाख मेहनत के बावजूद भी राज्य में पॉजिटिव केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं अकेले 439 मामले आज सामने आने के बाद यहां आंकड़ा 10886 पहुंच गया है साथ ही 217 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 6687 पहुंच गया है जबकि अब तक 140 मौतें हो गई है अभी भी 4020 एक्टिव केस हैं जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है
राज्य के आज ताजा हालात पर नजर डाली तो अल्मोड़ा जिले से तीन मामले, बागेश्वर जिले से तीन मामले,चमोली जिले से 21 मामले, चंपावत जिले से 12 मामले,नैनीताल जिले से 28 मामले, पौड़ी गढ़वाल से पांच मामले, पिथौरागढ़ से 7 मामले , रुद्रप्रयाग से तीन मामले. टिहरी गढ़वाल से 17देहरादून जिले से 82, मामले हरिद्वार जिले से 139 मामले, मामले और उधम सिंह नगर से 119 मामले सामने आए हैं, ।
जिस तेजी के साथ यहां पर पॉजिटिव केस मिल रहे हैं उससे चिंताओं के बादल और गहराने लगे हैं