अन्य

कोविड-19 ब्रेकिंग–: आंकड़ा हुआ दस हजार पार, आज मिले 389 नए केस

देहरादून

राज्य में आज 389 केस के मिलने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना अपडेट का आंकड़ा बढ़कर के दस हजार से ऊपर पहुंच गया है अकेले हरिद्वार में सबसे अधिक 188 कोरोनावायरस पीड़ित मिलने के साथ उधम सिंह नगर में भी आंकड़ा आज का 110 पहुंच गया है ।
उत्तराखंड में सोमवार को आए स्वास्थ्य बुलेटिन में एक बार फिर से राज्य में बड़ी तादाद में कोरोनावायरस संक्रमित मामले मिले हैं राज्य में 389 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल आंकड़ा 10021 पहुंच गया है और 167 लोग डिस्चार्ज हुए हैं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6301 हो चुकी है और एक्टिव केस 3547 है जिनका उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।ताजे मामले में अल्मोड़ा जिले में 6 नए श्मामले आए हैं, चमोली जिले में भी 6 नए मामले आए हैं, जबकि चंपावत में 3 नए मामले आए हैं, देहरादून में 41 नए मामले आए हैं, वही नैनीताल जिले में 25 नए मामले सामने आए हैं, पिथौरागढ़ में 10 नए मामले हैं, इसके अलावा रुद्रप्रयाग में एक नया मामला है, टिहरी गढ़वाल में 7 नए मामले सामने आए है और उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है वह चिंता का विषय होती जा रही है सरकार के लाख प्रयास के बावजूद जन जागरूकता अभियान के बाद हालात बदल नहीं रहे हैं जिससे स्थिति और धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) हरिद्वार ज्वेलर्स लूट का खुलासा, डीजीपी ने कहा उत्तराखंड को सॉफ्ट स्पॉट ना समझे बंदूक का जवाब दिया जाएगा गोली से, 50 लाख के जेवर बरामद ।
Ad Ad
To Top