उत्तराखण्ड

कोविड-19–: बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज आंकड़ा पहुंचा 35 सौ से ऊपर।

उत्तराखंड में नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलने में तेजी से वृद्धि होती जा रही है। राज्य में रविवार को 120 नए मामले आने के साथ यह आंकड़ा 3537 हो गया है जबकि 2786 अब तक ठीक हो चुके हैं 674 एक्टिव केस है इसके अलावा आज आए मामलों में बागेश्वर से दो, चंपावत से छह, देहरादून से 29, हरिद्वार से 17, नैनीताल से 13, पौड़ी गढ़वाल से 4, उधम सिंह नगर से 40, टिहरी गढ़वाल से दो, और प्राइवेट लैब से 7 नए मामले सामने आए हैं जिससे करोना में तेजी से वृद्धि होने के संकेत साफ देखे जा रहे हैं।राज्य में जबसे प्रवासियों का आगमन हुआ है तब से यह स्थिति और अधिक विकराल रूप लेती हुई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) जनपद की 10 नदियां. 6 जलाशय. की बड़ी अपडेट.

हालांकि राज्य सरकार पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा कर के इससे हर हालत में निपटने का प्रयास कर रही है लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद यहां पर रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि चिंता का विषय बनती जा रही है।

Ad Ad
To Top