उत्तराखण्ड

कोविड-19–: बढ़ रहा है कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा।4102 लोग हुए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की लगन और बेहतर कार्य क्षमता के बावजूद शुक्रवार को फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप जारी रहा आज राज्य में 120 नए के सामने केस आने के साथ आंकड़ा 4102 पहुंच गया है जिस तेजी से यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है यह एक चिंता का विषय है ।आज पॉजिटिव केस तो बढें लेकिन मात्र 26 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हुए हैं जिसके बाद डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 3021 हो गई है राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमित एक्टिव केस 996 हैं शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में सबसे ज्यादा 46 मामले उधम सिंह नगर के आए जिसके बाद 28 मामले देहरादून के और 6 मामले पौड़ी गढ़वाल के तो वही 21 मामले हरिद्वार से सामने आए हैं इसके अलावा सात मामले नैनीताल जिले से हैं एक मामला अल्मोड़ा से एक मामला चंपावत से है ।जनता की लापरवाही के चलते जिस तेजी से पॉजिटिव केस मिल रहे हैं यह चिंता का विषय है।

Ad
To Top