उधमसिंह नगर

कोविड-19–: पंत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने पंत विवि को दी पीपीई किट, कुलपति ने जताया आभार


पंतनगर।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक महाविद्यालय में स्थित प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति डा. तेज प्रताप सिंह से मुलाकात की तथा उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रावासों में बनाये गए क्वारंटीन सेंटरों में कार्य कर रहे विवि के कर्मियों व वार्डन के लिए 25 पीपीई किट प्रदान कीं।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय के छात्रावासों में जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटीन सेंटर बनाये गए हैं। इन सेंटरों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों व हॉस्टल वार्डन के उपयोग हेतु प्रौद्योगिक महाविद्यालय के पूर्व छात्रों डा. संजीव सुमन, डा. अरूण चौधरी एवं डा. शोभित गुप्ता ने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु छात्रावासों में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर पर कार्य कर रहे कर्मियों हेतु पीपीई किट, जिसमें गाउन, टोटल बाडी कवर, फेस शील्ड, मास्क व ग्लब्स इत्यादि को विश्वविद्यालय को प्रदान किया।
कुलपति श्री सिंह ने पूर्व छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों ने हमेशा ही विश्वविद्यालय को सहयोग दिया है।

Ad
To Top