देश

कोविड-19–: धीरे-धीरे बढ़ रहा है आंकड़ा 2127 हुई मरीजों की संख्या

देहरादून
वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के आज राज्य मे 25 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ाकर 2127 हो गई है ,दोपहर 2:00 बजे जारी उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा से 11 , देहरादून से 03 , हरिद्वार से 07 , टिहरी गढ़वाल से 03 तथा प्राइवेट लैब से 01 सैंपल शामिल है। जबकि आज 37 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ - केदारनाथ धाम में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जांच के लिए भेजे गए 43438 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 4463 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।राहत की बात यह है कि इनमें से 1423 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।अब तक मिले 2123 संक्रमित में से 1423 रिकवर हो चुके है , तथा,15 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 663 है जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

Ad Ad
To Top