उत्तराखण्ड

कोविड-19–: धीरे धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों का बढ़ रहा है आंकड़ा, 1721 मरीज हुए रोगमुक्त

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2623 हुई

हल्द्वानी/देहरादूूून।उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार रात नौ बजे तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2623 हो गया है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रुम कोविड-19 की ओर से बुधवार रात नौ बजे जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2623 हो गयी है।मृतकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ और यह 35 पर ही बनी रही।
प्रदेश में बुधवार को सामने आए 55 नए मामलों में से सर्वाधिक 20 मामले उधमसिंह नगर जिले के हैं जबकि टिहरी गढ़वाल से 10,नैनीताल से 7, देहरादून से 6, बागेश्वर से 5, हरिद्वार से 5, चम्पावत से 1 तथा पिथौरागढ़ जिले से भी 1 मामला है।
दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक कुल 1721 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं।

Ad
To Top