देहरादून
स्वास्थ्य विभाग के लगातार मेहनत के बावजूद भी उत्तराखंड में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आज 143 संक्रमित मरीज मिलने के साथ यह आंकड़ा आज बढ़कर 6104 हो गया है।
शाम को आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुल मामलों के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 71 ही हो पाई रविवार तक 2437 मामले ऐसे हैं जो राज्य के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार करा रहे हैं। इस तरह आज 51 मामले उधम सिंह नगर , 26 मामले हरिद्वार, पांच मामले नैनीताल से तथा देहरादून से सबसे अधिक 45 मामले सामने आए हैं, तीन मामले अल्मोड़ा से सामने आए हैं, और तीन मामले पौड़ी गढ़वाल से सामने आए हैं, एक मामला रुद्रप्रयाग से और एक मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है, जबकि उत्तरकाशी में 6 नए मामले सामने आए हैं।