देहरादून।
प्रवासी उत्तराखंडीके आने के बाद
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में इजाफा हुआ है , स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में राज्य में आज सुबह से अभी तक 53 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ कोरोना वायरस का आंकड़ा 298 पहुंच गया है। जबकि इनमें से 56 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की दोपहर 3:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 53 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें अल्मोड़ा जनपद 05 ,चमोली 03 ,चंपावत 01 ,देहरादून 07 ,पौडी 01 ,नैनीताल 32 , टिहरी 03 , उधमसिंह नगर जनपद मेंं 01 कोरोना संक्रमित मिला है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जांच के लिए भेजे गए 16640 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 3023 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।उधर
राज्य में जब से प्रवासियों आने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है तब से कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है जिससे प्रदेश में स्थिति और खराब होने की संभावना है ।