उत्तराखण्ड

कोविड-19–:जुबली हाॅल कम्पाउण्ड, कंटेनमेंट जोन घोषित, घर से निकलने से पहले पूरी तहकीकात करें।

नैनीताल
काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जुबली हाॅल कम्पाउण्ड मल्लीताल निवासी तीन व्यक्तियों की कोविड-19 रेपिड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट 22 जुलाई को पाॅजीटिव प्राप्त हुई है।
इसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है
एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को जुबली कम्पाउण्ड क्षेत्र निवासी तीन व्यक्तियों की कोविड-19 रेपिड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के कारण जनहित में तत्काल प्रभाव से श्री पान सिंह मेहरा के घर (जुबली हाॅल कम्पाउण्ड) से श्री लाल सिंह बिष्ट के घर के सामने बस्ती जुबली हाॅल तक के क्षेत्र को अग्रिम आदेशो तक माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा श्री पान सिंह मेहरा के घर (जुबली हाॅल कम्पाउण्ड) से श्री लाल सिंह बिष्ट के घर के सामने बस्ती जुबली हाॅल तक के क्षेत्र में समस्त गतिविधियों को स्थगित रखते हुए अग्रिम आदेशो तक किसी भी प्रकार के आवागमन हेतु बन्द किया गया है।
श्री विनोद ने बताया कि श्री पान सिंह मेहरा के घर (जुबली हाॅल कम्पाउण्ड) से श्री लाल सिंह बिष्ट के घर के सामने बस्ती जुबली हाॅल तक के इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षण, सम्पर्क व्यक्तियों की पहचान, प्राइमरी व्यक्तियों के काॅन्टेक्ट, प्राइमरी काॅन्टेक्ट के आइससोलेशन, चिकित्सकीय परीक्षण एवं

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां गुलदार उठा ले गया तीन साल की बच्ची को,(मौत)

आवश्यकतानुसार सैम्पल लिये जाने एवं सैम्पलों के परिणामों के आधार पर आंकलन किये जाने के उपरान्त ही प्रतिबन्धो में छूट प्रदान किये जाने अथवा समाप्ति पर विचार किया जायेगा।
गौरतल है कि 15 जुलाई को जुबली हाॅल कम्पाउण्ड निवासी एक व्यक्ति की कोविड-19 रेपिड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 16 जुलाई को दो और व्यक्तियों की कोविड-19 रेपिड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। जिनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की जाॅच में 22 जुलाई को तीन और व्यक्तियों की कोविड-19 रेपिड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी।

To Top