नैनीताल,
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के चलते एसडीएम नैनीताल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से शहर के 33 होटल, धर्मशाला, एवं यूनिवर्सिटी केंपस को अधिग्रहण कर लिया है।
उप जिलाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नैनीताल शहर में दोनों टीआरसी गेस्ट हाउस, यूथ हॉस्टल ,इंडिया होटल, एवरेस्ट होटल,हिमालय होटल,धर्मशाला तल्लीताल, बलरामपुर हाउस,सेंट्रल होटल, होटल क्लासिक,नेशनल होटल, वेलकम होटल,होटल हैप्पी होम, गिरिराज होटल के साथ चन्नी राजा, होटल अलका, शेरवानी , होटल शालीमार, ग्रांड होटल, होटल विक्रम विंटेज, स्टेट गेस्ट हाउस, गुरदीप होटल, के अलावा अर्श होटल भवाली एप्पल होटल,होटल,स्प्रिंगवुड, इन भवाली,हरशिखर होटल भीमताल,नीलेश इन भीमताल,पाइन क्रेस्ट, कंट्री इन के अलावा ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी कैंपस भीमताल को आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरेंटाइन, शेल्टर होम को मैं स्टाफ के साथ तत्काल प्रभाव सेे अधिग्रहित कर लिया गया है।