अन्य

कोविड-19–: क्वॉरेंटाइन सेटरों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई की गई वितरित ।

पंतनगर।

सुनील श्रीवास्तव

पंतनगर विश्वविद्यालय में बने क्वारंटाइंन सेटरों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई वितरित की गई। जिसके सेवन से क्वारंटाइंन किये गये लोगो को में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, जो कोविड-19 वायरस से लड़ने में मदद करेगी।  इस कार्य के लिए डयूटी पर लगाये गये चिकित्सक डा. संदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार की गाईड लाइन व जिला होमिओपैथी चिकित्साधिकारी डॉ वीना वरगली के निर्देशानुसार पंतनगर में बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में होमिओपैथी औषधी आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया है। उन्होने बताया कि यह दवा विश्वविद्यालय के चित्तरंजन भवन प्रथम व द्वितीय, नेहरू भवन, पंत भवन, कृषक भवन, मंदाकनी भवन, मीनाक्षी भवन, टैगोर भवन, पटेल भवन, अंर्तराष्ट्रीय गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किये गये लगभग 410 लोगो को वितरित की गई। इस कार्य में पंतनगर विश्वविद्यालय के क्वारंटाइन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र बिष्ट का भी सहयोग रहा।

Ad
To Top