चमोली।
चमोली में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए है। इनमें से 4 व्यक्ति मुबई से तथा 1 व्यक्ति दिल्ली से आए थे और गौचर में क्वारेंटीन में रह रहे थे। गुरूवार को इन 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इन सभी व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में भर्ती किया गया। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 90 पहुॅच गई है। जिसमें से 82 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल नियमित रूप से टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। गुरूवार को 165 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 5284 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 4660 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 90 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 358 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों का बाॅडर पर ही ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 118 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 738 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों नेघर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।