राज्य में कोरोना संक्रमण से बढ़ रही मरीजों की संख्या चिंता का सबब बनती जा रही है आज मिले 298 नए मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता गहराती जा रही है।लगातार जनता के द्वारा की जा रही लापरवाही का ही नतीजा है कि अब राज्य में आंकड़ा बढकर के 8552 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के नियमित हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 298 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें उधम सिंह नगर से 56 , टिहरी से 30, पौडी से 02 ,पिथौरागढ़ से 02 ,अल्मोड़ा से 05 ,देहरादून जिले से 68 , हरिद्वार से 38, नैनीताल जिले से 33 , बागेश्वर से 21 ,चमोली से 09 ,उत्तरकाशी से 34 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 194 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2989 है जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
उधर चमोली जिले की बात करें तो गुरूवार को भी कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए है। ये लोग मुंबई, पूना, दिल्ली व देहराूदन से यहाॅ पहुॅचे थे। जिला प्रशासन ने इनको गौचर तथा भराडीसैंण में क्वारेंटीन किया था। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 115 हो गई है। हालांकि इसमे से 83 लोग स्वस्थ भी हो चुके है। जिले में 32 एक्टिव केसों में से 13 आर्मी एवं आईटीबीपी के जवान भी शामिल है जो हाल ही में अपनी ड्यूटी पर यहाॅ पहुॅचे थे।