अन्य

कोविड-19–: कोरोना मरीजों के बढ़ने से नहीं मिल पा रही है राहत, आज मिले 146 केस,

कोविड-19 नवल कोरोन वायरस के आज 146 नए मरीज सामने आने से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7593 हो गई है

रविवार को आए आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा में एक चमोली में 5 देहरादून में 51 मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही हरिद्वार में 28 मामले, नैनीताल में 33 मामले ,पौड़ी गढ़वाल में 2 मामले, रुद्रप्रयाग में 2 मामले, सामने आए हैं इसी तरह टिहरी में भी दो मामले उधम सिंह नगर में 10 मामले और जबकि उत्तरकाशी में 12 मामले सामने आने से पहाड़ों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन तेज होती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(गजब) बनबसा के तीन युवकों को बेच दिए तीस हजार थाई भाट में, एक गिरफ्तार ।।


अभी तक 3032 केस ऐसे हैं जो एक्टिव हैं और इनका राज्य के विभिन्न कोविड-19 स्पेशल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है

उधर जनपद चमोली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए है। इनमें से 3 आर्मी के जवान कुछ दिन पहले ही आगरा से जोशीमठ पहुॅचे थे और आर्मी हाॅस्पिटल जोशीमठ में ही क्वारेंटीन में रह रहे थे। जबकि एक व्यक्ति मुरादाबाद से तथा एक व्यक्ति देहरादून से आया है। रविवार को इन पांचों व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। इन सभी संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में भर्ती कर लिया गया है।

Ad Ad
To Top