नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी मैं आज भी उत्तराखंड में 118 नए केस मिलने के साथ ही यहां पर कुल मरीजों की संख्या 7183 हो गई है जिसमें अभी तक 4138 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
शुक्रवार की शाम 7:30 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 118 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 55 , हरिद्वार से 06 , नैनीताल, जिले से 34 , उधम सिंह नगर से 05 ,अल्मोड़ा से 03 , बागेश्वर से 01 ,चमोली से 01 ,पौडी से 04 , रुद्रप्रयाग से 03 ,टिहरी से 05 ,उत्तरकाशी से 07 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।जबकि 80 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।