फेस शील्ड के जरिए कोरोना के खिलाफ कर्मवीर योद्धाओं की मदद को आगे आया काशीपुर का परिवार
काशीपुर ( सोनू)
देश और प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ तथा उसे फैलने से रोकने के लिए देशभर के कोरोना वायरस वीर योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर लॉक डाउन के दौरान लोगों के संपर्क में आकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं इन कर्मवीर योद्धाओं के सामने जमातीयों के द्वारा रोके जाने की घटना से आहत होकर काशीपुर के एक परिवार ने इन कर्मवीर योद्धाओं की मदद फेस शिल्ड के माध्यम से करने की ठानी है।

दरअसल देशभर में कई स्थानों से डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता किए जाने की आ रहीं खबरों से आहत काशीपुर के ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र विशद छाबड़ा ने लॉक डाउन के दौरान घर में रहकर उनकी सुरक्षा के लिए एक अलग तरीके के फेस गार्ड तैयार कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीर योद्धाओं की मदद करने का फैसला किया है। विशद छाबड़ा के इस कार्य मे उनकी मदद उनके पिता और व्यापारी पवन छाबड़ा, उनकी 85 वर्षीय दादी राजरानी छाबड़ा, उनकी मां प्रीति छाबड़ा और दो छोटी बहन प्रकृति और साध्य छाबड़ा भी करती हैं। विशद अपने पिता के साथ अब तक यह फेस शील्ड अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिसकर्मियों तथा नगर निगम के एमएनए और नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी के माध्यम से नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों तक शुरुआती दौर में पहुंचाई है। उनके मुताबिक अभी यह फेस शील्ड मीडिया कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कोरोना के कर्मवीर योद्धाओं तक पहुंचाना उनका मकसद है। साथ ही वह इसे निशुल्क वितरित कर रहे हैं।
दरअसल काशीपुर के आनंद विहार के रहने वाले कक्षा ग्यारवीं के छात्र विशद ने न्यूज़ देखी कि देश में कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों व डाक्टरों के साथ कुछ लोगों द्वारा उनके फेस पर अभद्र व्यवहार किया गया है। इस खबर से विशद व्यथित हो गया। उसने सोचा कि पुलिस कर्मी व चिकित्सक कोरोना संकट की घड़ी में हम सबके लिए भगवान की तरह हैं। ऐसे में इनसे अभद्र व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वे दूसरों की जान बचाने के लिए स्वयं अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर कुछ किया जाए। इसी सोच के चलते विशद ने फेस गार्ड का एक डिजायन तैयार किया। पिता व परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके इस प्रयास को सराहा। जिसके बाद पूरा परिवार फेस गार्ड के निर्माण में जुट गया। विशद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रोजाना 20 फेस गार्ड तैयार कर रहे है। काशीपुर के इस छात्र का जज्बा देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट व एमएनए ने उनके इस जज्वे को सराहा। विषद और उनके परिवार के द्वारा इस फेस शील्ड को बनाने में 400 माइक्रोन की पीवीसी ग्लास शीट, श्रिंक रोल, नायलॉन स्ट्रिप, एंटी ऑक्सीडेंट सीट, पेंटिंग स्टीकर आदि का प्रयोग किया गया है। साथ ही इसको सैनिटाइजर से साफ किया जा रहा है।
विषद और उसके परिवार की यह मेहनत उन लोगों के गाल पर तमाचा है कि जो कि लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं तथा अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे में जरूरत है सरकार को विशद के परिवार की आर्थिक मदद करने की जिससे कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीर योद्धाओं की मदद के लिए आगे आए छाबड़ा परिवार के आगे आर्थिक संकट न आड़े न आये।




