हल्द्वानी
वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस ने भारत में पांव पसार ही थे कि राज्य में भी इस वायरस से निपटने एवं राज्य की जनता को त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से सामाजिक संगठनों के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी की मेन विग भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई वहीं संगठन से जुड़े हुए लोगों ने कोरोना वारियर्स के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान काफी सहायता की।इसी सहायता के लिए लंबे समय से लगे रहे भारतीय जनता पार्टी उत्तर के अध्यक्ष नवीन पंत को आज पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके निस्वार्थ भावना से कार्य करने की सराहना भी की।
कोरोना हारेगा भारत जीतेगा के बैनर तले लॉक डाउन अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी (उ.) के अध्यक्ष नवीन पंत को उनके और उनकी नगर की टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र जगत राम जोशी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर महामंत्री ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।