राज्य में 244 नए पॉजिटिव केस कोरोनावायरस मरीजों के मिलने के साथ अब यहां आंकड़ा बढ़कर के5961 हो गया है जिस तेजी के साथ उत्तराखंड में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं उससे हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं।
ताजा हालात पर नजर रखे तो देहरादून हरिद्वार नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले जहां ग्रामीण इलाकों तक कोरोनावायरस ने अपनी दस्तक दे दी है
शनिवार को आए मेडिकल बुलेटिन में अल्मोड़ा से छह, बागेश्वर से 3, चंपावत से 9 ,देहरादून से 72, हरिद्वार से 61, नैनीताल से 30, पौड़ी गढ़वाल से 6, पिथौरागढ़ से 18 टिहरी गढ़वाल से 4 ,उधम सिंह नगर से 23 ,और उत्तरकाशी से 12 मामले सामने आए हैं अभी तक 3495 कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति अपना इलाज करा कर घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिसमें 38 out-of-state के हैं वही वर्तमान समय में 2365 एक्टिव केस है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।