बड़ी खबर
लालकुआं
नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के क्षेत्र में बढ़ रहे प्रकोप के बाद आज वार्ड नंबर 2 को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने इससे पूर्व वार्ड नंबर 1 को माइक्रों कंटेनमेंट जोन घोषित किया था लेकिन वार्ड नंबर 1 के लोग वार्ड नंबर 2 की गलियों से निकलकर शहर में आकर आवाजाही कर रहे थे इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया
इसके अलावा मोटाहल्दू क्षेत्र के किशनपुर सरकुलिया क्षेत्र में कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सरकुलिया के बकुलिया मार्ग में रोहित मिश्रा के घर से प्रताप सिंह के घर तक लगभग 22 घरों में निवास कर रहे करीब 125 व्यक्तियों वाले क्षेत्र को अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जिसके चलते इस क्षेत्र में यातायात एवं आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा उप जिलाधिकारी विवेक राय के आदेश के बाद से यह व्यवस्था आज से लागू हो गई है।