देहरादून

कोविड-19 अपडेट–: आज भी आंकड़ा बढ़कर हुआ 592, अब तक राज्य में इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं 19827 लोग

देहरादून:
कोरोना के 592 नए मामले आज आने के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 19827 हो गया है , जिस तेजी के साथ राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण से तेजी से वृद्धि होती जा रही है यह चिंता का विषय बना हुआ है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 592 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 149 , हरिद्वार से 138, नैनीताल जिले से 99, उधम सिंह नगर से 58 ,पौडी से 13 ,टिहरी से 52 ,अल्मोड़ा से 10 ,पिथौरागढ़ से 06 ,चंपावत से 13 ,बागेश्वर से 06 , रुद्रप्रयाग 07 ,उत्तरकाशी से 41 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 604 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

राहत की बात है कि आज रिकॉर्ड 604 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 130608 मरीज ठीक होकर अपने परिवार के बीच में है।

Ad
To Top