नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 के आज देहरादून में सबसे अधिक 169 पॉजिटिव केस आने के साथ उत्तराखंड में आज आंकड़ा बढ़कर के 571 हो गया है इस तरह आज राज्य मैं मरीजों की संख्या 20हजार से ऊपर पहुंच गई है
कोरोना संक्रमण के आज 571 मामले सामने आए हैं मरने वालों का आंकड़ा 280 के लगभग पहुंच गया है इस तरह आज इसका आंकड़ा बढ़कर के 20398 कुल पॉजिटिव केसों की संख्या हो गई है जबकि इस समय 6042 के एक्टिव है आज देहरादून में 169 नैनीताल में 106 हरिद्वार में 63 पौड़ी गढ़वाल में 22 रुद्रप्रयाग में 6 किसी गढ़वाल में 42 उधम सिंह नगर में 79 उत्तरकाशी में 20 पौड़ी गढ़वाल में 22 हरिद्वार में 63 चंपावत में 25 चमोली में तीन बागेश्वर में सात अल्मोड़ा में 29 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं इस तरह अब राज्य में स्थिति धीरे-धीरे चिंताजनक होती जा रही है।