अन्य

कोविड-ब्रेकिंग–:आज भी मिले 4 सौ से अधिक कोरोना के मरीज आंकड़ा पहुंचा 11302 ।

देहरादून


वैश्विक महामारी कोरोना से उत्तराखंड में ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है लगातार हर जनपद में पॉजिटिव केस मिलने से यहां आंकड़ा बढ़कर के 11302 हो गया है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 416 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 36, हरिद्वार से 107 , बागेश्वर से 09 ,अल्मोड़ा से 01 ,चंपावत से 16 , नैनीताल जिले से 15 , उधम सिंह नगर से 192 ,टिहरी से 16 ,पौडी से 05 ,रुद्रप्रयाग से 04 , उत्तरकाशी से 15 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 327 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 214203 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 12044 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 11302 मरीजों में से 7014 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 42 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 143 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

Ad
To Top