अन्य

कोविड ब्रेकिंग–: आज भी आंकड़ा पहुंचा 588 कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 17865

देहरादून में सबसे अधिक 185 एवं हरिद्वार में दूसरे नंबर पर रहते हुए 120 कोरोनावायरस के मामले आने के साथ ही उत्तराखंड में आंकड़ा बढ़कर के 17865 हो गया है जबकि आज संक्रमित मरीजों की संख्या 588 हो गयी है डिस्चार्ज होने वाले लोगों पर यदि नजर डाली जाए तो आज 349 लोग ठीक होकर अपने घर गए तथा ठीक होने वालों का आंकड़ा 12124 पहुंच गया साथ ही इस वैश्विक महामारी की चपेट में आकर अब तक 239 लोगों की मौत हुई है । इस तरह आज अल्मोड़ा में 13 बागेश्वर में 12 चमोली में 58 चंपावत में छह देहरादून में 185 हरिद्वार में 120 नैनीताल में 55 पौड़ी गढ़वाल में अट्ठारह पिथौरागढ़ में 12 रुद्रप्रयाग में पांच टिहरी गढ़वाल में 26 उधम सिंह नगर में 72 उत्तरकाशी में 6 नए मामले सामने आए हैं कुल मिलाकर के जिस तेजी के साथ राज्य में इन संक्रमित मरीजों का मिलने का सिलसिला चल रहा है यह चिंता दर्शा रहा है।

जनपद चमोली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 58 मामले मिले। इसमें विकास खंड थराली के अन्तर्गत एसएसबी ग्वालदम ट्रेनिंग सेंटर के 50 जवान संक्रमित पाए गए। इसके अलावा घाट ब्लाक में 3, कर्णप्रयाग में 3 तथा पोखरी में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव मिली है। ये सभी पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 324 हो गई है। हालांकि इनमें से 190 लोग स्वस्थ भी हो चुके है।
कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सैंपल जांच का दायरा बढा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। शुक्रवार को 353 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 11602 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है जिसमें से 10293 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 324 की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है। जबकि 634 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी है। जिले की प्रवेश सीमा पर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट किया जा रहा है।

उधर बागेश्वर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी ने अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 196 लोगो के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 9425 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 243 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 182 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 60 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविंड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं तथा एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।

Ad
To Top