अन्य

कोविड अपडेट–: आज भी रिकॉर्ड तोड़ मिले 836 पॉजिटिव केस ,तेजी से बढ़ रहा है ग्राफ

देहरादून:-

नोवल कोरोना पॉजिटिव के आज रिकॉर्ड 836 मामले आए जिससे राज्य में कोरोना का आंकड़ा 21234 पहुंच गया है , जारी
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार , देहरादून जिले से 184, हरिद्वार से 220, नैनीताल जिले से 97, उधम सिंह नगर से 112 ,पौडी से 32 ,टिहरी से 42 ,अल्मोड़ा से 34 ,पिथौरागढ़ से 28 ,चंपावत से 12 ,बागेश्वर से 05 , रुद्रप्रयाग 32 , चमोली से 07 ,उत्तरकाशी से 31 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 425 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है
राहत की बात है कि आज 425 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 14437 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Ad
To Top