अन्य

कोरोना स्वास्थ्य बुलेटिन–: बढ़कर संख्या हुई 1507, आज 23 नए मामले

देहरादून:-
उत्तराखंड में जबसे प्रवासियों का आना बढ़ा है तब से यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
आज दिन में जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में
राज्य में 23 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ आज राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1560 हो गई है।साथ ही आज 53 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। ताजा हालातों पर यदि नजर डाली जाए तो इसमें ठीक होने की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है कुल मिलाकर


आज राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले सामने आए हैं , जिनमें देहरादून 06 ,हरिद्वार 03 ,नैनीताल 06, पौडी 01 ,उत्तरकाशी 01 ,यूएस नगर 04 शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक भेजे गए 33369 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 4953 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।अब तक मिले कोरोना के 1560 केस में 808 रिकवर हो चुके है, 07 संक्रमित राज्य से बाहर

Ad
To Top