उत्तराखण्ड

कोरोना विस्फोट –: आज राज्य में हुआ कोरोना बेलगाम, तेरह लोगों की हुई दुखद मौत, आज मिले सबसे अधिक केस,जाने अपने जनपद का हाल।।।

देहरादून
उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है आज राज्य में 13 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 405 लोग डिस्चार्ज हुए लेकिन आज 1925 ने कोरोनावायरस संक्रमण मिलने के साथ राज्य में स्थिति विकराल रूप धारण करती जा रही है आज देहरादून में सबसे अधिक 775 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगल वार को आज 13 लोगों की मौत हुई है जिससे अब तक राज्य में मरने वालों की संख्या 1780 तक पहुंच गई है वही आज अल्मोड़ा मे 31 बागेश्वर में तेरह चमोली में 8 चंपावत में 21 हरिद्वार में 594 नैनीताल में 217 पौड़ी गढ़वाल में 33 पिथौरागढ़ में 13 रुद्रप्रयाग में 12 टिहरी गढ़वाल में 35 तथा उधम सिंह नगर में भी आज सबसे अधिक 172 लोगों में कोरोना संक्रमण के केस दर्ज हुए हैं लेकिन सबसे कम उत्तरकाशी ऐसा जनपद रहा जहां सिर्फ एक व्यक्ति में को रोना क्रमण के लक्षण पाए गए हैं इस तरह राज्य में आज 1925 कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में आंकड़ा बढ़कर 112071 हो गया है, राज्य में जिस तेजी के साथ कोरोना के व्यक्ति मिले हैं वह चिंता का विषय है कुल मिलाकर अब इस संक्रमण से बचने के लिए मात्र सोशल डिस्टेंसिंग मास्क आदि प्रयोग अधिक करने से ही बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अब लालकुआं से जोधपुर होते हुए गुजरात को ट्रेन, त्योहारों में नहीं होंगी परेशानी।।
Ad Ad Ad Ad
To Top