हल्द्वानी
समाज को नई दिशा देने वाली सामाजिक संस्था अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की टीम कोरोना वारियर्स के रूप में अनेक जगह पर पहुंची तथा लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक करते हुए सभी को सरकार द्वारा बताए गई गाइडलाइंस के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया।
आज कोरोना वारियर्स टीमअनीश कुमार अग्रवाल एवं कनक चंद के नेतृत्व में हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह से मिले एवं उन्होंने समिति के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारी संस्था सामाजिक हितों के लिए कार्य करती है और हमेशा प्रशासन के सहयोग से ही जनता को सदकार्यों में मदद देती है ताकि भय, भृष्टाचार एवं अपराध मुक्त उत्तराखंड बने। इस अवसर उन्होंने कोरोना ड्यूटी के दौरान तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए 100 मास्क, सैनिटाइजर एवं 1 पेटी टेट्रापैक जूस समिति की और से दिया ।इस दौरान समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुपम गुप्ता, कुमाऊ मीडिया प्रभारी दिगविजय सिंह एवं नैनीताल जिला महासचिव शोभन सिजवाली भी मैजूद थे।