पिथौरागढ़,
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए आज जिलाधिकारी कें निर्देश के बाद प्रशासन ने होटल सुमेरू को कोरोना हेतु अधिग्रहण कर लिया। ।रविवार को मेडिकल टीम द्वारा डॉ ललित भट्ट के नेतृत्व में होटल पहुंचे एवं उन्होंने कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया ।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि कोरोना वायरस खतरे से सुरक्षा के दृष्टिगत हुये लाॅक डाउन के दौरान विभिन्न जरूरत मंद ब्यक्तियों को खाद्यान्न पैकेट वितरित किए जा रहे हैं , इसके साथ ही विभिन्न संगठनों,संस्थाओं आदि के सहयोग से गरीब मजदूर, असहाय,बुजुर्ग, दिव्याग जन जिन्हें भोजन की आवश्यकता है उनके लिये मुफ्त में भोजन की व्यवस्था टकाना टीस(सरस) के माध्यम से की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया की रविवार को जिला मुख्यालय अंतर्गत टकाना,सिनेमा लाइन,ऐंचोली क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल व रेडक्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में 70 खाद्यान्न पैकेट 420 व्यिक्तियो हेतु वितरित किए गए।खाद्यान्न पैकेट में गेहूं,चावल, दाल, तेल,मशाला,नमक, सोयाबीन बड़ी है। इसके अतिरिक्त ग्राम्य विकास विभाग,द्वारा टकाना टीस व अन्य संगठनों के सहयोग से नगर के विभिन्न स्थानों में बुजुर्ग, दिव्याग,मजदूर व जरूरत मंद ऐसे कुल 80 भोजन पैकेट वितरित किए गए। साथ ही रविवार को घाट से पिथौरागढ़ लाए गए लगभग 400 मजदूर जिन्हें डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ में ठहराया गया है इन सभी मजदूरों को भी उप जिलाधिकारी सदर तुसार सैनी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के सहयोग से भोजन वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह भी अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक जरूरतमंद ब्यक्ति को खाद्यान्न पैकेट वितरित करने के साथ आवश्यकतानुसार भोजन व्यवस्था करें।जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग प्रदान करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल,अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ललित पंत,उप जिलाधिकारी तुसार सैनी,डिप्टी कलेक्टर हिमांशु कफ्लटीया, जिला पूर्ति अधिकारी एम एस रावत,भाजपा नेता गोविंद महर, रोहित ओझा,टकाना टीस की ज्योत्सना धामी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।