पिथौरागढ़

कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेड क्रॉस सोसायटी वॉलिंटियर ने भी कमर कसी।

पिथौरागढ़,

कोरोना वायरस (COVID-19) के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान जनपद पिथौरागढ़ में रेडक्रॉस के वालिंटियर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी जा रही है।


सोमवार को रेडक्रास के राज्य चेयरमैन कुंदन टोलिया के नेतृत्व में टीम के वालिंटियर द्वारा सीमान्त विकास खण्ड धारचूला के जौलजीबी, बलुवाकोट,धारचूला के विभिन्न क्षेत्रों में पंहुचकर 30 अति आवश्यकीय जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। रेडक्रास के द्वारा क्षेत्र के जरूरत मंद ब्यक्तियों को मास्क, सेनेटाइज, व आवश्यक सामग्री वितरित की गई।रेडक्रास की टीम में जिला सचिव भगवान सिंह,उपाध्यक्ष बासु पाण्डेय, मनीष कसनियाल, हिमांशु ठकुराठी,नवराज भैसोड़ा आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Ad
To Top
-->