अन्य

कोरोना वायरस सीमांत जिला भी सतर्क

पिथौरागढ़,

 कोरोना वाईरस को लेकर एहतियातन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पिथौरागढ़ जिले में कोरोना वाईरस का कोई भी प्रकरण अभी तक प्रकाश में नहीं आया है।एहतियातन हमें पूर्ण सावधानी बरतनी होगी।उन्होंने नेपाल सीमा से लगी सभी चैक पोष्टों में आवागमन करने वाले प्रत्येक ब्यक्ति की मेडिकल टीम एवं सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जाय तथा प्रत्येक दिन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराई जाय।जिले के सीमा क्षेत्र अंतर्गत झूलाघाट, ड्योडा, जौलजीबी,बलुवाकोट, धारचूला, तवाघाट,सीतापुल चैक पोष्टों में टीम द्वारा जांच की जाएगी।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अगर इससे संक्रमित कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसका त्वरित  जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में इलाज हेतु भर्ती करने के साथ ही उसकी सूचना से अवगत भी कराया जाय।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस रोग की रोकथाम से संबंधित दवाइयों पर्याप्त मात्रा में रखने के साथ ही सभी चैक पोष्टों में तैनात सुरक्षा बलों को पर्याप्त मात्रा में मास्क के साथ ही आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई जाय।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना 

वाईरस के संक्रमण की रोकथाम आदि से संबंधित जानकारी हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाय, साथ ही नेपाल सीमा से सटे गांवों में ग्राम्य विकास विभाग व पंचायतीराज विभाग के माध्यम से खुली बैठक कर इससे सावधानी हेतु विशेष सतर्कता बरतने व जागरूकता हेतु स्थानीय लोगों को बताया जाय।इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग व बाल विकास विभाग द्वारा भी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र छात्राओं के माध्यम से भी जनजागरूक किया जाय।सभी चैकपोष्टों में भी आने जाने वालों को जागरूक किया जाय।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इससे बचाव हेतु सतर्कता बहुत आवश्यकीय है।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले में कोरोना वाईरस के बचाव,ईलाज आदि हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में 119 इंडिपेंडेंट ब्रिगेड से आए कर्नल रोहित,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गुंज्याल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया, जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीसियन डॉ एस एस कुंवर,आईटीबीपी से आए सहायक सेनानी निखिलेश शर्मा,दीवान सिंह, एस एस बी से आए उप सेनानी शंतोष ,समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
To Top