अल्मोड़ा
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लाॅक डाउन के दौरान शहर के बेसहारा व आवारा पशुओं को चारा-पानी की व्यवस्था भी अब होने लगी है जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी पशु भूख के चलते इधर उधर ना भटके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अनेक स्थानों पर ऐसे पशुओं को चारे पानी की व्यवस्था की गयी हैं तथा अनेक स्थानों पर पशुओं को हरा चारा दिया गया। जिला अधिकारी ने नगर के लोगों से यह अपील की है कि इस अवधि में ऐसे बेसहारा पशुओं को अपने आस-पास चारा पानी आदि दे जिससे कि पशु भूखे न रहें उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं को चारा खिलाये जाने के लिए निर्देशित किया हैं।