अन्य

कोरोना वायरस चंपावत में भी हुई इस तरह की तैयारियां ,

चम्पावत 24 मार्च
सीएमओ आरपी खंडूरी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनपद में 43 मेडिकल आफिसर, 20 नर्स, 3 लेब टेक्निसियन, 3 एम्बुलेस स्टाफ, 349 आशा वर्कर्स, 681 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, 59 एएनएम, 55 फार्मासिस्ट कार्य कर रहे हैं तथा 35 स्वच्छक कर्मी सेनिटाइजेसन का कार्य कर रहे है। इसके अलावा पुलिस, एसडीआरएफ कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में अपने सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि डिजाईनड आईसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस प्रोजेटिव मरीजों के लिए 23 बैड, कोरोना के सम्भावित मरीजों के लिए 5 बैड, डिजाइन क्वारेन्टाइन में 48 बैडों की व्यवस्था की गई है। जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए वैन्टीलेटर की कोई व्यवस्था नहीं है। कार्य कर रहे कार्मिकों के लिए 22 पीपीई, 66 एन95 मास्क, 500 3लेयर मास्क, सरकारी,आईटीबीपी,एसएसबी,मायावती, 108 वाहन सहित 11 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बाहर से आए एक व्यक्ति को घर पर ही ऑबजर्वेशन में रखा गया है।

Ad
To Top