देहरादून
कोरोना वायरस कोविड-19 का विश्वभर में प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद अवस्थित सुभारती मेडिकल अस्पताल को ‘‘आइसोलेशन’’ एवं Hotel Taqgene कोटडा सन्तूर को ‘‘ क्वारेन्टाईन’’ वार्ड बनाये जाने हेतु अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दोनों स्थानों पर आइसोलेशन एवं क्वारेन्टाइन वार्ड से सम्बन्धित समस्त सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुभारती एवं होटल स्वामी Hotel Taqgene को आदेशों का अनुपालन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।