लखीमपुर
राज्य सरकार जहां कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर अपनी सारी ताकत झोंके हुई है वहीं अजबापुर चीनी मिल के अधिकारी अपने कर्मचारियों के प्रति लापरवाह बने हुए हैं केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बावजूद भी अभी तक मिल में कार्य कर रहे कर्मचारियों को मानक के अनुसार उन को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है जिसके चलते अधिकांश कर्मचारी भय के वातावरण में अपना काम करने को मजबूर है।
बताया जाता है कि सरकारी आदेश के बाद चीनी मिल में गन्ना क्रय केंद्र पर खरीद तो जारी है किंतु किसी भी क्रय केंद्र पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोई इंतजाम तक नहीं किए गए हैं।पता चला है कि क्रय केंद्र पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ चौकीदार ट्रक,ड्राइवर मजदूर व अन्य किसानों के पास ना तो मास्क,ग्लब्स यहां तक सैनिटाइजर तक भी मिल प्रबंधक ने नहीं उपलब्ध कराया है तथा एक लाइफ बॉय साबुन पकड़ा कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर रहा है।देश में इतनी बड़ी चल रही मुहिम के बावजूद भी कारखाना प्रबंधक किसानों को भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक नहीं कर पा रहा है।जिससे सोशल डिस्टेंस का फार्मूला यहां पर पूरी तरह से फेल हो गया है।
बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसान जन जागरूकता के अभाव में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे इस वैश्विक महामारी का भयंकर खतरा उत्पन्न हो रहा है।
राज्य सरकार ने डीसीएम अजबापुर चीनी मिल को कोरोना संक्रमण देखते हुए सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस तो जारी कर दिया है लेकिन मिल प्रबंधक अपने कर्मचारियों को भी ठीक ढंग से सैनिटाइजर नहीं उपलब्ध करा पाया है।