अन्य

कोरोना वायरस,पूरी ताकत झोंकने के बाद भी बढ़ रही हैं मरीजों​की संख्या।मुख्यमंत्री टीएसआर ने सतर्कता जागरूकता एवं सुरक्षा अपनाने का किया आह्वान,

नई दिल्ली:
कोरोना वायरस को लेकर के सरकार ने सारी ताकत झोंक रखी है सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार होकर लगी है लेकिन फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. कल शाम से कोरोना वायरस के अबतक पांच और नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 152 पहुंच चुकी है. संक्रमित लोगों में देश के 126 और विदेश के 25 लोग शामिल हैं. वहीं, 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अभी कोरोना दूसरी स्टेज पर है. अगर कोरोना वायरस तीसरी स्टेज पर पहुंच गया तो इसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा और स्थिति गंभीर हो जाएगी।उसको देखते हुए सरकार ने सारी आपातकालीन सेवाओं को तैयार कर इस को बढ़ने से रोकने के लिए लगा रखा है।

उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य की जनता से केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सहयोग करने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाईट के मुताबिक, कोरोना वायरस की गिरफ्त में अब देश के 17 राज्य हैं. कल पुदुचेरी में एक नया मामला सामने आया. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा 42 मरीज हैं, इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं. इसके बाद केरल में 25 संक्रिमत लोग हैं. इनमें दो मरीज विदेशी हैं. इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में 16 (एक विदेशी), हरियाणा में भी 17 (14 विदेशी) कर्नाटक में 11, दिल्ली में 10, (एक विदेशी), लद्दाख में 8, तेलंगाना में 6 (दो विदेशी) राजस्थान में चार (दो विदेशी), जम्मू-कश्मीर में तीन, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और बंगाल में एक-एक मरीज है.।

Ad
To Top