उत्तराखण्ड

कोरोना ब्रेकिंग- 37 लोगों की मौत से स्थिति हो रही है विकराल, आज बढ़े सबसे अधिक केस, अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

देहरादून
आज उत्तराखंड राज्य से गम भरी खबर आ रही है कोरोना संक्रमण में आज अकेले उत्तराखंड राज्य में 37 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में चिंता के बादल गहराने लगे हैं वहीं पॉजिटिव केसों की संख्या 2757 होने से राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 1 लाख 21 हजार 403 हो गया है आज विभिन्न अस्पतालों से 802 लोग डिस्चार्ज किए गए वहीं आज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 15386 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 7:00 बजे के कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक 1179 देहरादून में कोरोना मरीज मिले जबकि हरिद्वार में 617 नैनीताल में 248 पौड़ी गढ़वाल में 155 पिथौरागढ़ में 12 रुद्रप्रयाग में चलो 79 टिहरी गढ़वाल में 50 उधम सिंह नगर में 265 उत्तरकाशी में 14 अल्मोड़ा में 51 बागेश्वर में 15 चमोली में 28 champawat में 44 संक्रमित मरीज मिले हैं इस तरह राज्य में आज कुल 2757 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं जो दूसरे कोरोना सीजन में सबसे शिखर पर पहुंचा है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) आपदा से राहत नहीं, डीएम ने यहां नोडल अधिकारी किए तैनात।।
Ad Ad Ad Ad
To Top