उत्तराखण्ड

कोरोना ब्रेकिंग–: सबसे अधिक हुई है आज कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 5300

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 451 नए कोरोना पॉजिटिव की केस आने के बाद राज्य में कोरोनावायरस केस ओं की संख्या बढ़कर 5300 हो गई है, जिनमें देहरादून जिले से 43, हरिद्वार से 204 ,उधम सिंह नगर से 98 , नैनीताल, जिले से 73 , अल्मोड़ा जिले से 04 पिथौरागढ़ 05 , पौडी 04, टिहरी गढ़वाल से 11 , उत्तरकाशी से 09 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 52 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) शासन ने पुलिस उपाधीक्षकों के किए स्थानांतरण देखें. आदेश।।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 112210 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 9579 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 5300 मरीजों में से 3349 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 38 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 57 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1856 है जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 

To Top