देहरादून
उत्तराखंड में आज भी कोरोनावायरस का आंकड़ा हजारी में पहुंच गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 1192 नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर के 37139 हो गई है वहीं 13 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है इस तरह राज्य में अब तक 460 लोगों की मौत हुई है जबकि अभी तक टोटल 24810 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि आज भी 11714 लोग विभिन्न कोविड सैंटरो में अपना इलाज करा रहे हैं इससे रिकवर रेट 66 पॉइंट 80 हो गया है आंकड़ों के अनुसार अब तक 24810 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।आज आए मामलों में अल्मोड़ा से 30, बागेश्वर से 13,चमोली से 67 चंपावत से 9 देहरादून से 430 हरिद्वार से 149 नैनीताल से 203 पौड़ी गढ़वाल से 52 पिथौरागढ़ से 49 रुद्रप्रयाग से 15 टिहरी गढ़वाल से 19 उधम सिंह नगर से 117 और उत्तरकाशी से 39 मामले सामने आए हैं इसके अलावा अभी 13598 जांच रिपोर्ट का इंतजार है