उत्तराखण्ड

कोरोना ब्रेकिंग–: तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आंकड़ा पहुंचा 8901

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब चिंता का सबब बनती जा रही है आज 278 नए मामले मिलने के साथ उत्तराखंड में इस वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर के 8901 हो गई है।कोविड केयर सेंटर में लगातार डॉक्टरों की अथक मेहनत का फल है कि अब तक 5731 लोग स्वस्थ होकर अपने परिजनों के बीच में है।शुक्रवार को 304 कोरोना मरीजों पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घर पहुंचे।
इस तरह आज 278 नए लोगों में देहरादून जिले से 21 , हरिद्वार से 73, नैनीताल जिले से 34, उधम सिंह नगर से 85 , टिहरी से 16, पौडी से 25 ,पिथौरागढ़ से 06 ,चंपावत से 07 ,चमोली से 01 ,उत्तरकाशी से 06 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इस दिन से बदलेगा फिर मौसम का मिजाज,

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 177042 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 9458 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 8901 मरीजों में से 5731 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 38 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 112 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

Ad
To Top