उत्तराखण्ड

कोरोना ब्रेकिंग–: आज मिले764 नए पॉजिटिव केस आंकड़ा बढ़कर के पहुंचा 470 45।

देहरादून

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आज दिन उत्तराखंड में फिर स्वास्थ्य महकमे के लिए निराशा भरा रहा ।
राज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 764 नय केस मिलने के साथ आज उत्तराखंड में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर के 47045 हो गई है जबकि आज तक 574 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ा है।
इस तरह आज अल्मोड़ा में नो बागेश्वर में 8 चमोली में 25 चंपावत में 25 तथा देहरादून में सबसे अधिक 241 संक्रमित पाए गए जबकि हरिद्वार में 139 नैनीताल में 50 पौड़ी में 90 पिथौरागढ़ में 11 रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी में 25 उधम सिंह नगर में 89 तथा उत्तरकाशी में 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए इस तरह आज कुल 764 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है तथा अभी तक 33462 लोग ठीक हो करके अपने घर गए हैं साथ ही अभी तक 10799 लोग विभिन्न सेंटर में इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (बागेश्वर) CM धामी ने बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण ।।
Ad Ad
To Top