उत्तराखण्ड

कोरोना ब्रेकिंग–: आज मिले 1043 नए मामले उत्तराखंड में संख्या बढ़कर हुई 33016

बड़ी खबर कोरोना
उत्तराखंड में आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में आज 10 43 नए मामले सामने आने के साथ यहां मरीजों की संख्या बढ़कर के 33016 हो गई है वहीं अब तक 22077 मरीज ठीक हो करके अपने घर पहुंच गए हैं आज सबसे अधिक संख्या देहरादून में 385 उधम सिंह नगर में 214 हरिद्वार में 224 नैनीताल में 46 टिहरी में 24 पौड़ी में 23 उत्तरकाशी में 37 कोरोना के नए मामले मिले हैं इस तरह ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोने से उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या 429 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बरसात हिमपात की ओर टकटकी. ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज. जाने देश भर की हलचल।।
Ad
To Top