उत्तराखण्ड

कोरोना ब्रेकिंग–: आज भी हुई संक्रमित मरीजों की संख्या 4 सौ से पार,

देहरादून:-
गुरुवार की तरह शु्क्रवार को भी
प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 400 से पार कर गया आज 447 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा बढ़ कर 14083 पहुंच गया है ,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल ) 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण ll


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 447 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 95 , हरिद्वार से 150 , नैनीताल जिले से 50 , उधम सिंह नगर से 106 ,पौडी से 11 ,टिहरी से 06 ,चंपावत से 09 ,पिथौरागढ़ से 06 ,अल्मोड़ा 14 ,बागेश्वर से 02 ,चमोली से 05 , रुद्रप्रयाग 01 , उत्तरकाशी से 41 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
इसके अलावाआज 243 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 9676 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Ad
To Top