देहरादून:-
वैश्विक महामारी कोरोना के दिन पर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं आज के 658 नए मामलों पर यदि नजर डाली जाए तो इससे आज राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 26094 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा 658 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 248 ,हरिद्वार से 62 , नैनीताल जिले से 112 , उधम सिंह नगर से 56 ,पौडी से 09 ,टिहरी से 33 ,पिथौरागढ़ से 16, चंपावत से 23 ,अल्मोड़ा 24 ,बागेश्वर से 14 , रुद्रप्रयाग 11 , चमोली से 06 ,उत्तरकाशी से 24 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 427 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।