अन्य

कोरोना ब्रेकिंग–: आज भी आंकड़ा हुआ 4 सौ से पार, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14566,

प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इसकी रोकथाम के लिए लगे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी राज्य में कोरोनावायरस से लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है
शनिवार को 483 ने पॉजिटिव केस मिलने के बाद राज्य में आंकड़ा 14566 पहुंच गया है इसके अलावा आज 345 लोग ठीक हो कर अपने घर गए हैं जिसके साथ ही अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10021 हो गई है और वर्तमान में 4296 लोगों का इलाज चल रहा है अभी 13837 जांच रिपोर्ट आनी बाकी है आज अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चंपावत में एक, देहरादून में 82, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 97, पौड़ी गढ़वाल में तीन, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 12 टिहरी गढ़वाल में तीन, उधम सिंह नगर में 81, उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आए हैं और कोरोनावायरस से मौत का आंकड़ा बढ़कर के 195 हो गया है।

Ad
To Top